CHHAPRA DESK – सारण जिले में बोलेरो भाड़ा पर करने के बाद चालक को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर नकद, मोबाइल एवं बोलेरो वाहन लूट का मामला सामने आया है. चालक को अचेत अवस्था में हाजीपुर सड़क किनारे झाड़ी से बरामद किया गया है. पीड़ित जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयुपार गांव निवासी सुभाष ठाकुर का पुत्र मन्नू ठाकुर बताया गया है जो कि एकमा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी बिपिन कुमार प्रसाद का बोलेरो वाहन किराए पर चलाता था.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ युवक बोलेरो वाहन किराए पर बुक कर एकमा से हाजीपुर ले गए थे और रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके पास से ₹2000 नकद, एक मोबाइल एवं बोलेरो वाहन लूटकर फरार हो गए थे. वहीं अचेत अवस्था में उसे हाजीपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर झाड़ी में फेंक दिया गया था, जहां से उसे बरामद किया गया. वहीं सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस ने एकमा सीएचसी में पहुंच कर पीड़ित वाहन चालक का बयान दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है.
बताते चले कि रविवार की शाम चालक मन्नू ठाकुर की गाड़ी को एकमा स्टेशन के समीप से एक व्यक्ति हाजीपुर के लिए रिजर्व करके ले गया था. साथ में एकमा के भटोली गांव निवासी छोटू पांडेय भी गया था. हाजीपुर से वापस वाहन लेकर चालक मन्नू ठाकुर घर नहीं लौटा तो, परिजनों व वाहन स्वामी चिंतित होकर एकमा थाने में इसकी सूचना दी. वहीं तीसरे दिन मंगलवार की दोपहर चालक मन्नू ठाकुर अप मौर्या एक्सप्रेस से एकमा स्टेशन पर पहुंचा.
इसकी जानकारी पाकर परिजन व वाहन स्वामी द्वारा चालक को उपचार हेतु एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर एकमा थाना के एसआई दिनेश कुमार सहित पुलिस कर्मी भी पहुंच गए. पीड़ित वाहन चालक मन्नू ठाकुर ने पुलिस के समक्ष बताया कि रविवार की शाम हाजीपुर रिजर्व करके वाहन को ले जाया गया. जहां हाजीपुर के समीप एक ढाबे पर उसे कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल पीने के लिए दिया गया. कोल्डड्रिंक पीने के बाद वह नशे का शिकार हो गया. इस बीच उसे मारपीट कर अधमरा करके बेहोशी की हालत में झाड़ियों में फेंक दिया गया.
जिसके बाद बोलेरो वाहन के अलावा उसका मोबाइल फोन व दो हजार रुपए नकदी लूट लिया गया. चालक ने पुलिस के समक्ष बताया कि होश आने के बाद वह किसी तरह से लोगों की मदद से हाजीपुर स्टेशन पहुंचा. जहां से मंगलवार की सुबह अप मौर्या एक्सप्रेस में सवार हो गया. छपरा जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन में एकमा के छपरा कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने चालक को पहचान लिया और परिजनों को सूचना देकर एकमा पहुंचने में मदद किए. मामले में चालक की पत्नी प्रियंका देवी द्वारा एकमा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.