CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक के समीप अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक छात्रा की मौत हो गई. मृत छात्रा दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर वार्ड-2 निवासी रितेश कुमार की पत्नी पिंकी कुमारी बताई जाती है. इस संदर्भ में पति ने बताया कि वह पत्नी को संग लेकर राजेंद्र कॉलेज पहुंचा था जहां, कॉलेज से पार्ट टू का फॉर्म लेकर बाइक से वापस अपने गांव जा रहा था. तभी शहर के नगर थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी.
जिसके बाद वह दाहिने तरफ गिर गया और उसकी पत्नी बाएं तरफ गिर गई. तत्पश्चात ट्रक चालक ने भगाने के क्रम में उसकी पत्नी को कुचल दिया. जिस कारण उसकी मौत मौके पर ही हो गई. घटना होने के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह मौके से फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां सूचना के बाद परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और रोना-पीटना शुरू हो गया.
वहीं सदर अस्पताल में देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि डोरीगंज से भिखारी चौक तक महाजाम लगा रहता है, जिस कारण उन लोगों को भी दिघवारा से छपरा आने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. विदित हो कि आरा-छपरा पुल से लेकर भिखारी चौक तक जाम लगा रहता है. चालक ट्रक को सड़क के एक किनारे खड़ी किये रहते हैं और मौका मिलते ही विपरीत दिशा से भागने की भी कोशिश करते हैं. जिससे कई बार दुर्घटना हो चुकी है. लेकिन इसको लेकर अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की गई है. जिस कारण आए दिन लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा रहे हैं.