कांग्रेस ने लू’टने का तो राजद ने द’हशत फैलाने का किया है काम : सम्राट चौधरी

कांग्रेस ने लू’टने का तो राजद ने द’हशत फैलाने का किया है काम : सम्राट चौधरी

CHHAPRA DESK – महाराजगंज लोकसभा सीट से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के नामांकन के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने 75 वर्षों में 55 वर्षों तक लूटने का काम किया है. आज भारत की जीडीपी पांच बड़े देशों में शामिल हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण हुआ है।मोदी ने गांव, घर गरीब के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि गरीबों को बिहार में 55 लाख पक्का मकान दिया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी एवं नीतीश की जोड़ी शौचालय, उजाला गैस कनेक्शन तथा दो समय के भोजन के लिए पांच किलो अनाज भी दे जा रही है.

साथ ही पांच लाख का इलाज मुफ्त में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी को चुनाव के समय ही संविधान बचाने तथा आरक्षण की याद आती है. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव से पहले दस लाख नौकरी बांटी जाएगी. वहीं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजद कांग्रेस की प्रवृत्ति कभी नहीं बदलेगी. सारण प्रमंडल में राजद के लोग दहशत फैलाने का काम करते हैं. आज बिहार में सुशासन की संस्कृति विकसित हो रही है.

सभा को मंत्री लेसी सिंह, पूर्व विधान पार्षद एवं वरीय भाजपा नेता डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा में आए अनिल शर्मा, गोरेयाकोठी के विधायक विधायक देवेश कांत सिंह, गोपालगंज की विधायक कुसुम देवी, बरौली के विधायक रामप्रवेश राय,विधायक जनक सिंह,डॉ सीएन गुप्ता,पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी,गौतम सिंह, हेमनारायण साह,जदयू अध्यक्ष आफताब आलम राजू, भाजपा के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, वेदप्रकाश उपाध्याय, ब्रजेश रमण,अनूप श्रीवास्तव, वैद्यनाथ विकल,दीपक सिंह, रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, रामदयाल शर्मा, सुप्रिया जायसवाल,आनंद शंकर, दिनेश सिंह, राणा प्रताप सिंह डब्ल्यू ने संबोधित किया.

महाराजगंज का चुनाव मान-सम्मान एवं स्वाभिमान का चुनाव : सिग्रीवाल

निवर्तमान सांसद एवं प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने हर कार्यकर्ता से अपने लिए बीस दिनों का समय देने की मांग की. उसके बाद महाराजगंज में लड़ाई नहीं रह जाएगी. विरोधी आकाश और पाताल में चले जाएंगे. मैं आपके हर कदम से कदम मिलाकर चलूंगा. जलालपुर में रोजगार के एक बड़े केंद्र आईटीबीपी बटालियन कैंप की स्थापना की गई है. आज हर काम गारंटी के साथ हो रहा है। मोदी की गारंटी आज देश के लिए है.

Loading

56
E-paper राजनीति