CHHAPRA DESK – सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दिघवारा थानान्तर्गत कुल 210 ली० डीजल बरामद कर 02 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि दिघवारा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एस०पी०एस० कंट्रक्शन इंडिया के कैम्पस से कुछ अज्ञात चोरो द्वारा डीजल चोरी किया जा रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंच कर छापामारी प्रारंभ किया गया तो छापामारी के क्रम में एक ट्रैक्टर के ट्रॉली पर लदे प्लास्टिक के डब्बे में रखे कुल- 210 लीटर डीजल जब्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों में दिघवारा थाना क्षेत्र के पट्टी गांव निवासी मिन्टु कुमार राय एवं कुन्दन कुमार राय शामिल हैं. इस संबंध में दिघवारा थाना कांड सं0-11/25 दर्ज किया गया है. इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. जिनके पास से डीजल- 210 ली0, प्लास्टिक का डब्बा 06 एवं एक ट्रक्टर जब्त किया गया है. छापामारी टीम में दिघवारा थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० अंकित कुमार सिंह, पु०अ०नि० राम पदार्थ पंडित, सि0/805 पंकज कुमार शर्मा, सि0/990 रामानुज कुमार महतो एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.