GOPALGANJ DESK – गोपालगंज कोर्ट परिसर में उस समय अफरातफरी मच गई जब कोर्ट में पेशी के दौरान एक कुख्यात को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि गोली उस कुख्यात के कान को छूते हुए निकली और दूसरे युवक के पेट में लग गई. जिससे वह युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया है.
जख्मी युवक की पहचान मांझागढ़ निवासी स्वर्गीय बादशाह मियां के पुत्र गुलाब हुसैन के रूप में की गई है. इस घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जिले के कुख्यात अपराधी विशाल सिंह कुशवाहा की शुक्रवार को कोर्ट में पेशी थी. उसी बीच वह कोर्ट में पेशी के लिए जैसे ही कैदी वाहन से उतरकर कोर्ट में प्रवेश कर रहा था, तभी पहले से घात लगाए हथियार बंद अपराधियों ने उसे निशाना बनाकर फायरिंग कर दी, जिससे गोली विशाल सिंह के कान को छूते हुए निकल गई.
जख्मी युवक के दोस्त आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार
इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति कायम हो गई. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुरेश कुशवाहा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने उसके पास से हथियार और एक खोखा बरामद किया है. इस घटना में विशाल सिंह बाल बाल बच गया श, जबकि उससे मिलने आए गुलाम हुसैन बुरी तरह जख्मी हो गया. हांलांकि एसपी अवधेश दीक्षित ने गिरफ्तार शख्स के पास से हथियार मिलने की जानकारी नहीं दी है. उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर में फायरिंग की घटना हुई है.
विशाल सिंह नाम के कुख्यात अपराधी को मारने का प्रयास किया गया. इसमें दो लोगो को गोली लगी है. एक को पेट में और विशाल सिंह को कान में गोली लगी है. जिसने फायरिंग किया है, उसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले में सारण प्रक्षेत्र डीआईजी निलेश कुमार गोपालगंज पहुंचे, जहां कोर्ट परिसर में हुई घटना का जायजा लिया और अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया.