कोर्ट में पेशी के लिए ले जाये गए कैदी की गोली मार कर ह’त्या ; दो गिरफ्तार

कोर्ट में पेशी के लिए ले जाये गए कैदी की गोली मार कर ह’त्या ; दो गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – बिहार में राजधानी पटना के दानापुर व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए ले जाये गए कैदी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आज शुक्रवार को बेऊर जेल से पेशी के लिए लाए गए एक कैदी को अपराधियों ने गोली मार दी. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय जेल बेउर से अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार नामक व्यक्ति की दानापुर स्थित व्यवहार न्यायालय में पेशी थी.

पेशी के लिए लाए गए शख्स को कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने दो हमलावरों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तार किये गये दोनों व्यक्तियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत कैदी अभिषेक सिंह उर्फ़ छोटे सरकार खुद भी एक कुख्यात अपराधी था. जिसके ऊपर हत्या, रंगदारी, अवैध हथियार के मामलों को लेकर अलग अलग थानों में कई केस दर्ज थे.

पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

Loading

13
Court Crime E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़