CHHAPRA DESK – क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में बेटे का साथ देते हुए अब्बू भी शामिल हो गया और दोनों ने धारदार हथियार से मार कर छात्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसका सीटी स्कैन कराया जा रहा है. जख्मी छात्र जिले के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत मझवलिया गांव निवासी राजेश कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र रवि प्रकाश सिंह बताया गया है जो कि बीए का छात्र है. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी छात्र ने बताया कि वह आज संध्या पहर गांव में क्रिकेट खेल रहा था.
उस दौरान इमरान नामक एक युवक से उसकी कहां सुनी हो गई और जब वह क्रिकेट खेलकर घर जा रहा था तो इमरान और उसके अब्बू उसके साथ मारपीट करने लगे और इमरान ने धारदार हथियार निकाल कर उसके ऊपर प्रहार कर दिया. भागने के क्रम में उसके सिर पर जख्म लगा और वह भाग कर घर पहुंचा. तब तक वह लोग वहां से भाग निकले और उसे परिवार वालों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. वहीं इस घटना को लेकर परिवार वालों में आक्रोश है.