CHHAPRA DESK – क्रिकेट खेलने के विवाद में हुई चाकू बाजी में एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. चाकू लगने से जख्मी किशोर जिले के मढौरा थाना क्षेत्र के गौरा ओपी अंतर्गत सलिमापुर गांव निवासी उपेंद्र सिंह का 14 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार सिंह बताया गया है.
वही उसे चाकू घोंपने के आरोप में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्थानीय निवासी एहसान अली के पुत्र नेहाल अली को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गौरा ओपी अंतर्गत सलिमापुर पोखरा के समीप गांव के लड़के क्रिकेट खेल रहे थे. उसी बीच खेल-खेल में हुए विवाद में नेहाल अली ने अनुज कुमार को चाकू घोंप दिया. चाकू लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
वहीं सूचना के बाद गौरा ओपी पुलिस ने जख्मी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं सदर अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति के कारण पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं उसे चाकू घोंपने के आरोप में पुलिस ने नेहाल अली को गिरफ्तार कर लिया है.