करोड़ों रुपए के खेल में ऐसा कोई सगा नहीं जिसे धीरज ने ठगा नहीं

करोड़ों रुपए के खेल में ऐसा कोई सगा नहीं जिसे धीरज ने ठगा नहीं

CHHAPRA DESK –

प्रधान डाकघर छपरा एवं शहर का चर्चित अभिकर्ता धीरज अग्रवाल करोड़ों रुपए की ठगी के बाद दिसंबर 2021 में अचानक छपरा से गायब हो गया था. जिसके बाद लोगों की बेचैनी बढ़ी. जब लोगों ने पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने शुरू की तो पता चला कि बहुतों का खाता पोस्ट ऑफिस में खुला ही नहीं है.

जिसके बाद लोगों ने धीरज अग्रवाल के घर पर जाकर तोड़फोड़ भी किया था और कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की लूटपाट कर ले गये थे. तत्पश्चात भगवान बाजार थाना पुलिस ने स्थिति संभाला था. लेकिन, खास बात यह है कि धीरज अग्रवाल पोस्ट ऑफिस के नाम पर अपने सगे संबंधियों कज अलावे सैकड़ों सब्जी वालों से लेकर शहर के बड़े व्यवसायी एवं बुद्धिजीवियों के साथ अनेक भू माफियाओं के रूप में भी उठा रखे थे.

जिसमें काफी रुपया उसके द्वारा ब्याज पर भी चलाया जाता था. अगर उसके खाता धारियों की मानें तो चार से पांच करोड़ रुपए लेकर धीरज चंपत हुआ था. छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दौलतगंज मोहल्ला निवासी धीरज अग्रवाल छपरा से गायब होने के बाद 1 वर्षों से फरार था.

अचानक गोरखपुर जंक्शन पर एक के व्यक्ति ने उसकी पहचान कर उसे पकड़ा और अपने रुपए की मांग करने लगा. जिसके बाद मालामुला खुला और वह सारण पुलिस की गिरफ्त में आया. जिसके बाद लोगों की उम्मीद जगी है कि उनका पैसा उन्हें मिल जाएगा. वहीं पुलिस रुपए की बरामदगी को लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़