CRPF जवान की मौत के बाद मातम में बदल गया छोटे भाई की शादी की तैयारी ; छोटा भाई भी है CRPF जवान

CRPF जवान की मौत के बाद मातम में बदल गया छोटे भाई की शादी की तैयारी ; छोटा भाई भी है CRPF जवान

CHHAPRA DESK – CRPF (सीआरपीएफ) 128 बटालियन के जवान सुमंत ठाकुर काफी खुश थे. छोटे भाई राजाराम ठाकुर की शादी तय हो रही थी. उसी शादी संबंध के सिलसिले में वह भी नौकरी से छुट्टी लेकर छपरा अपने घर आये थे. उसका छोटा भाई राजाराम ठाकुर भी 203 बीएन कोबरा का जवान है. जिसकी पोस्टिंग फिलहाल झारखंड के हजारीबाग में है. उसी की शादी होनेवाली है.

घर में खुशी का माहौल था. सुमंत ठाकुर बीते दिन खरीदारी को लेकर दिन भर भाग दौड़ में व्यस्त रहे. उसी दौरान उन्हें लू लग गया. तेज बुखार के बाद स्थानीय चिकित्सकों से दिखाने के परिवार वाले उसे अचेत अवस्था में लेकर छपरा सदर अस्पताल आ रहे थे. तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद घर में शादी की तैयारी धरी की धरी रह गई और चारों तरफ रुदन-क्रंदन मच गया.

CRPF (सीआरपीएफ) जवान सुमंत ठाकुर की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के भाई CRPF (सीआरपीएफ) जवान राजाराम ठाकुर ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी. शादी संबंध को लेकर उसके भैया अवकाश पर आए थे.

बीते दिन शादी समारोह का सामान की खरीदारी में व्यस्त रहें और उस दौरान उन्हें लू लग गया था. तेज बुखार के बाद उन्हें स्थानीय स्तर पर दिखाया गया. जिसके बाद उन्हें लेकर वह लोग सदर अस्पताल आ रहे थे. तभी उनकी मौत हुई है. मृतक सुमंत ठाकुर की पोस्टिंग गुवाहाटी में थी. फिलहाल वह असम जिला के कर्बियलोंग जिला अंतर्गत बोकापान थाना क्षेत्र के लखीजान अपने ननिहाल में रह रहे थे.

Loading

78
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़