CHHAPRA DESK – सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र स्थित बाजार पर सीएससी संचालक से मारपीट के बाद सीएससी संचालक ने ₹50000 लूटे जाने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है. वही इस घटना के विषय में पूछे जाने पर दाउदपुर थाना अध्यक्ष ने किसी भी लूट की घटना से इंकार करते हुए बताया कि बाजार पर सीएससी संचालक का कुछ लोगों के साथ मारपीट हुई थी.
लूट की बात पूरी तरह बेबुनियाद है. जख्मी सीएसपी संचालक जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला निवासी राजकुमार गिरी का 25 वर्षीय पुत्र अश्विनी कुमार गिरी बताया गया है, जो कि जैतपुर बाजार पर बाबा के साइबर नाम से सीएसपी और साइबर कैफ़े चलाता है. उसके द्वारा आधार कार्ड से रुपए की निकासी भी कराई जाती है. जख्मी सीएससी संचालक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया.
उपचार के दौरान जख्मी अश्विनी ने बताया कि उसके दुकान पर दो युवक आये और उसे दुकान से बाहर बुलाया. जिसके बाद उसके साथ मारपीट करने लगे और कट्टा निकाल कर उसके सिर पर वार करते हुए उसके पॉकेट से ₹50000 लूट लिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर दाउदपुर थाना अध्यक्ष मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि मारपीट हुई है लेकिन लूट की बात झूठी है.