सीएसपी लू’टकांड का उद्भेदन कर पुलिस ने महिला समेत दो अ’पराधियों को किया गिरफ्तार ; देसी क’ट्टा एवं जिंदा का’रतूस बरामद

सीएसपी लू’टकांड का उद्भेदन कर पुलिस ने महिला समेत दो अ’पराधियों को किया गिरफ्तार ; देसी क’ट्टा एवं जिंदा का’रतूस बरामद

 

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाना क्षेत्र में बीते दिन माडरघाट सीएसपी से हुए लूट की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर दिया है. बताया जा रहा है कि उन्हीं अपराधियों के द्वारा मझवलिया बाजार स्थित सोना-चादी दुकान को लूटने का प्रयास भी किया गया था. जिस संबंध में विजयीपुर थाना में दो प्राथमिकी काण्ड सं0 375/2023 एवं काण्ड सं0-376/23 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया और गोपालगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्त्व में SIT का गठन किया गया था.

 

SIT द्वारा काण्ड का सफल उद्भेदन करते हुए अक्त मामले में एक महिला समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के बतरिया जगदीश गांव निवासी सूरज राम एवं पूनम देवी को गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य 02 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से देसी कट्टा-0, जिंदा कारतूस-01, वेल्डिग करने वाला मशीन, चोरी की एक मोटरसाईकिल-01,

लैपटॉप-01 (लूटी गई), कटर मशीन-01, मोबाइल-05 नगद-2000/रु बरामद किया गया है. छापामारी टीम में थानाध्यक्ष विजयीपुर पु०नि० नागेन्द्र सहनी, पु०नि० अशोक कुमार, मीरगंज अंचल, पु०अ०नि० अनिल कुमार थानाध्यक्ष भोरे थाना, पु०अ०नि० पप्पू कुमार प्रभारी श्रीपुर ओ०पी०, सि0/314 कमलेश खतईत, भोरे थाना एवं सि0/575 रविरंजन कुमार सिंह शामिल थे.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़