GAYA DESK – बिहार के गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बैंक के सीएसपी में लाखों की लूट करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, जिंदा कारतूस आदि की बरामदगी की गई है. बीते दिन हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था. विशेष टीम ने छापेमारी शुरू की थी. इसी क्रम में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कुछ और अपराधियों की तलाश जारी है.
बता दें कि बीते दिनों चंदौती थाना अंतर्गत प्रेतशिला-अगरैली रोड के कोरमा हनुमान मंदिर के समीप संचालित सीएसपी केंद्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. हथियार के बल पर लूटपाट की घटना की गई थी. लाखों का कैश लूट कर अपराधी फरार हो गए थे. वहीं, घटना की जानकारी के बाद चंदौती थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामले में कार्रवाई में जुटी थी. उसी क्रम में पुलिस ने चिरैयाटांड़ पहाड़ी के निकट से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई और उनकी निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है. सीएसपी से तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक का कैश के लूट की घटना में कुछ और अपराधी शामिल थे. गिरफ्तार अपराधियों में अमित कुमार, ईश्वरी दास और अभिषेक कुमार शामिल हैं. इनके पास से दो देसी कट्टा, तीन कारतूस, दो मोबाइल, 55 सौ रुपए कैश आदि की बरामदगी की गई है. अन्य अपराधियों की तलाश में कार्रवाई की जा रही है.