करंट लगने पर भारा से गिरकर पेंटर की मौत के बाद परिवार में मातम

करंट लगने पर भारा से गिरकर पेंटर की मौत के बाद परिवार में मातम

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंकज सिनेमा के समीप बर्तन दुकान मे पेंट कर रहे एक मजदूर की करंट के चपेट में आने के कारण भारा से गिरकर मौत हो गई. मृत युवक नगर थाना क्षेत्र के दहियावां सिया कॉलोनी निवासी पुण्य देव प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में परिजनों ने बताया कि वह पेंटिंग का काम करता था. दीपावली त्यौहार को लेकर बर्तन दुकान में उसे पेंटिंग के लिए बुलाया गया था. दुकान के पास से 11 हजार विद्युत तार बगल से ही गुजरा है. पेंट करने के क्रम में भारा पर वह करंट की चपेट में आ गया और वहीं पर गिर गया.

जिसके बाद आनन फानन मे उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं देर शाम शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वह इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. सदर स्थान में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह घर का कमाउ सदस्य थे और उनकी कमाई से ही घर परिवार का खर्च चलता था. मौत के बाद परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़