करंट लगने से अचेत पति को बचाने गई पत्नी की भी मौत ; एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी

करंट लगने से अचेत पति को बचाने गई पत्नी की भी मौत ; एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत लगनपुरा गांव में मक्के की खेत पटवन कर रहे दंपति की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है की करंट लगने से पति को अचेत होते देख पत्नी भी उसे बचाने गई और दोनों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. मृत दंपति की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र निवासी सुदीश महतो के 28 वर्षीय पुत्र शंकर महतो और उनकी 25 वर्षीय पत्नी रुक्मणी देवी के रूप में हुई. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई मौत की सूचना मिलने के बाद भेल्दी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। शव घर आते हैं घर में चीख पुकार मच गई सभी रोने लगे. जिससे माहौल गमगीन बन गई.

Add

पहले ही हुई थी दो भाइयों की मौत दादा के जिम्मे पोता पोती के पालन पोषण

सुदिश महतो की दो पुत्रों की मौत पहले ही सड़क हादसे में हो चुकी है. अभी वो भी इस गम को भूल भी नहीं थे, कि बुधवार को मक्के की पटवन कर रहे पुत्र और पुत्रवधु की मौत ने उनके हृदय पर काफी आघात पहुंचा है. शंकर महतो अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य थे. उनके मौत के बाद उनके पिता सुदेश महतो पर अपने तीनों पुत्रों के बेटे और बेटियों की पालन पोषण और पढ़ाई की जिम्मेदारी बढ़ गई है. सुदेश महतो की पत्नी की भी मौत हो चुकी है.

एक साथ उठी पति और पत्नी की अर्थी

शंकर महतो और रुक्मिणी महतो ने सात जन्मों तक एक साथ जीने और मरने की कसम लेकर परिणय सूत्र में बंधे थे. उसको चरितार्थ भी कर दिया दोनों बुधवार को खेतों में पानी पटाने गए थे परंतु उन्हें क्या मालूम था कि कल के गाल में दोनों समा जाएंगे. पति को बचाने गई पत्नी को भी करंट लगने से दोनों की मौत हो गई. दोनों को एक साथ जैसे ही अर्थिया उठी गांव में सभी के आंखें नाम हो गई.

एक दिन पहले परदेस से आए थे गांव

शंकर महतो प्रदेश मे कमाते थे एक दिन पहले ही मंगलवार को ही केरल से अपने गांव होली का त्यौहार मनाने आए थे, परंतु बुधवार को खेत पटवन करने के दौरान उनकी विद्युत प्रवाहित तार की संपर्क में आने से मौत हो गई. मृतक दंपति की दो बेटियां सोनाली और प्रिया तथा एक 8 वर्षीय बेटा सौरभ है अब तीनों बच्चों के सेल से माता-पिता का साया उठ गया जिससे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़