CHHAPRA DESK – सारण जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कालुपुर गांव में आज देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया. घर की छत पर काम करने के दौरान 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए. हादसे में 30 वर्षीय सुबहान साईं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी आसमा खातून और इब्राहिम साईं की पत्नी हमीदा खातून झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गईं.घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले जाया गया, जहां डॉक्टर इकबाल अंसारी ने एक महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
घटना की सूचना मिलते ही तुजारपुर पंचायत के मुखिया अमित कुमार और खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर के ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज तारों को हटाने के लिए पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली विभाग तत्काल ऐसे खतरनाक तारों को हटाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.