करंट लगने से किशोरी एवं एक महिला की मौके पर मौत

करंट लगने से किशोरी एवं एक महिला की मौके पर मौत

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में करंट लगने से एक किशोरी एवं एक महिला की मौत हुई है. छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रामनगर मोहल्ला में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान स्थानीय रामनगर निवासी अग्नि देव राय की 40 वर्षीय पत्नी रानी देवी के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है की रानी अपने घर में कुछ काम कर रही थी, तभी विद्युत मीटर में कनेक्शन के लिए लाये गए सर्विस तार की चपेट में आ गई और उसे करंट का तेज झटका लगा. जिसके बाद देखते ही देखते उसकी मौके पर मौत हो गई.

इस सूचना के बाद जहां परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया, वहीं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया.जबकि दूसरी घटना में जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत अकबरपुर गांव में करंट लगने से एक किशोरी की मौत हुई है. मृत किशोरी की पहचान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी स्वर्गीय भारत सिंह की 16 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में की गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह खेत में गई थी, जहां विद्युत तार की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. वहीं चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों को कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़