करंट लगने से मासूम बच्ची समेत दो की मौत ; ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

करंट लगने से मासूम बच्ची समेत दो की मौत ; ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में एक मासूम बच्ची समेत दो की करंट लगने से मौत हुई है तो तीसरी मौत एक वृद्ध की ट्रेन से गिरकर कटने से हो गई है. जिले के सोनपुर रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 272/27 के समीप ट्रेन से गिरकर कटने से एक वृद्ध की मौत हो गई. सूचना के पास सोनपुर रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल प्रारंभ की. जिसके बाद मृतक की पहचान सिवान जिला के एम नगर थाना क्षेत्र के मेरही गांव वार्ड 12 निवासी स्वर्गीय जाबुलदीन मियां के 65 वर्षीय पुत्र रहमत मियां के रूप में की गई. सूचना के बाद रेल थाना के द्वारा इस घटना की जानकारी उसके घर वालों को दी गई. वहीं परिवार वाले रोते-पीटते छपरा पहुंचे, जहां सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Add

वहीं जिले के गड़खा थाना अंतर्गत सर्वाडीह गांव में विद्युत पोल में धारा के प्रवाहित होने से खेत में काम कर रहा छात्र झुलसकर अचेत हो गया, जिसकी मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं उसे बचाने के क्रम में उसके छोटे भाई को भी झटका लगा है. मृत छात्र जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के सर्वाडीह गांव निवासी बच्चा राय का 18 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बताया गया है. उसकी मौत के बाद परिवार वालों में मातम छाया हुआ है.


जबकि, तीसरी घटना में जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में करंट लगने से 4 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत स्वास्थ केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. मृत बच्ची की पहचान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सुभेसह गांव निवासी गजेंद्र सहनी की चार वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में की गई. बताया जा रही करंट लगने से अचेत अवस्था में उसे दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हुई है. बच्ची की मौत का समाचार मिलते हैं पूरे परिवार में रोना-पीटना लग गया.

Loading

71
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़