क’रंट लगने से तीसरी मौ’त किशोरी की ; एक किशोर एवं एक महिला की भी हुई है मौ’त

क’रंट लगने से तीसरी मौ’त किशोरी की ; एक किशोर एवं एक महिला की भी हुई है मौ’त

CHHAPRA DESK – सारण जिले में करंट लगने से तीसरी मौत एक किशोरी की हुई है. घटना सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र का है. मृत किशोरी स्थानीय निवासी महम्मद अंसारी की 15 वर्षीया पुत्री गुलाबशा खातून बतायी जाती है. वह उच्च माध्यमिक विद्यालय कोंध, भगवानपुर में दसवें वर्ग की छात्रा थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह स्नान करने के लिए स्नानघर में गयी थी. उसी दौरान स्नानघर में लगे मोटर को  चालू करने के दौरान वह बिजली के करंट के चपेट में आ गयी. काफी समय बीत जाने के बाद जब घर के सदस्य स्नानघर में गये तो वह मृत पड़ी थी.

किशोरी के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका चार बहन एवं एकमात्र भाई के बीच दूसरे नंबर पर थी. हालांकि गमगीन माहौल में उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया.जबकि करंट लगने से मृत एक किशोर एवं एक महिला के शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराया गया है. जिले के गड़खा थाना अंतर्गत महमदा गांव में विद्युत पोल के सपोर्टिंग वायर में सटने के कारण करंट का तेज झटका लगा और उसकी मौत छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान रास्ते में हुई है.

मृत महिला जिले के गड़खा थाना अंतर्गत महमदा गांव निवासी काशी सिंह की 50 वर्षीय पत्नी राजकुमारी देवी बताई गई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह कुछ सामान खरीदने के लिए गांव में गई थी, जहां लौटने के दौरान विद्युत पोल के सपोर्ट में खींचे गए तार में सटने के कारण उन्हें करंऐ का तेज झटका लगा और वह अचेत हो गई. जिसके बाद वे लोग आनन-फानन में उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं दूसरी घटना में जिले के मांझी थाना अंतर्गत गैरतपुर गांव में करंट लगने से एक किशोर की मौत उपचार के दौरान मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई है. मृत किशोर की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव निवासी वकील यादव के 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार उर्फ अभिषेक यादव के रूप में की गई. चिकित्सक द्वारा उपचार के दौरान उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़