साइबर फ्रॉड का नया तरीका : ई-चालान का लिंक भेज कर खाते पर किया जा रहा हाथ साफ ; जान ले किस लिंक पर नहीं करना है क्लिक

साइबर फ्रॉड का नया तरीका : ई-चालान का लिंक भेज कर खाते पर किया जा रहा हाथ साफ ; जान ले किस लिंक पर नहीं करना है क्लिक

CHHAPRA DESK – साइबर अपराधी साइबर फ्रॉड के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. अब उन लोगों ने परिवहन विभाग के ई-चालान लिंक का डुप्लीकेट लिंक तैयार किया है. जिसके माध्यम से वाहन स्वामियों को ट्रैफिक ई-चालान का लिंक भेजा जाता है और वह व्यक्ति सोच में पड़ जाता है. जिसके बाद वह जैसे ही अपना ई-चालान जमा करने के लिए उस फेक लिंक पर क्लिक करता है, उसका बैंक अकाउंट हैक हो जाता है और उसके खाते से रुपए गायब हो जाते हैं.

इस मामले के प्रकाश में आने के बाद सरकार के द्वारा न्यू स्कैन अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि ट्रैफिक चालान जमा करने के लिए अगर आपको ई-चालान भरने का मैसेज आता है तो आप पहले जांच पड़ताल कर ले. उसके बाद ही चालान जमा करें इसके लिए आप परिवहन विभाग के आरटीओ से भी संपर्क कर सकते हैं.

अगर आपको समय नहीं है और ई-चालान भरना है तो इसके लिए आप परिवहन विभाग के ओरिजिनल लिंक https://echallan.parivahan.gov.in/ पर क्लिक कर अपने ट्रैफिक चालान की जानकारी ले सकते हैं और ई-चालान का भुगतान भी कर सकते हैं. इस तरह साइबर अपराधी अपराधियों के इस स्कैन से बच सकते हैं और अपने खाते को सुरक्षित रख सकते हैं.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़