CHHAPRA DESK – सारण साइबर थाना पुलिस ने ₹33 लाख की अवैध निकासी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधियों के द्वारा एक रिटायर्ड फौजी को झांसे में लेकर उनके सिम कार्ड की वैलिडिटी बनाने को लेकर उनके खाते से 33 लख रुपए गायब कर दिए थे. गिरफ्तार दोनों साइबर अपराधी झारखंड के जामताड़ा जिला अंतर्गत कलमातार थाना क्षेत्र के बारूडीह गांव निवासी मानिकचंद मोदक का पुत्र मुकेश मोदक एवं पश्चिम वर्धमान जिला के जमुआरी थाना अंतर्गत सेंट्रल सढग्राम कोईलवारी गांव निवासी सागर तॉती का पुत्र सुमन तॉती बताये गये हैं.
इस बात की जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी अमन ने बताया कि साइबर थाना साइबर अपराध से जुड़े सभी मामलों की बारीकी से जांच कर रही है और लगातार उनकी टीम को सफलता भी मिल रही है. इसी क्रम में आज साईबर पुलिस द्वारा अवैध निकासी करने वाले 02 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बीते 15 मई को सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत सरगट्टी गांव निवासी रिटायर्ड फौजी संतोष कुमार सिंह के द्वारा उनके खाते से ₹33 लाख रुपए निकाले जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिस मामले में टेक्निकल टीम के द्वारा जांचोंपरांत दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
सिम की वैलिडिटी बढ़ाने के नाम पर खाते को किया खाली
साइबर अपराधियों ने एक कॉल के माध्यम से सिमकार्ड की वैधता बढ़ाने का झांसा देकर उक्त रिटायर्ड फौजी के खाते से 33 लाख रूपये की अवैध निकासी कर ली गई थी. उस संबध में साईबर थाना कांड संख्या-169/24 आई0टी0 अधि0 दर्ज किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ की और सफलता भी मिली. दोनों साइबर अपराधियों को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार किया गया.