CHHAPRA DESK – सारण जिला के डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघवारा-भेल्दी मुख्य पथ पर ख़ज़ौता गांव के समीप एक बाइक पर सवार दो नाबालिग किशोर ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद डाला. जिसमे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो सड़क पर गिर गया. वहीं इसकी सूचना मिलते ही परिजन व आस पास के लोगों के सहयोग से गाड़ी में उठा दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान बुधवार को देर शाम उसकी मौत हो गई. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के ख़जौता गांव निवासी रमण राम बताया गया है.
मृतक का शव का पोस्मार्टम होने के बाद घर पहुंचते ही परिजनो में कोहराम मच गया. जिस घटना पर पहुंची पुलिस बाइक को अपने कब्जे में ली. पुलिस को आवेदन देते हुए मृतक की पत्नी इनरा देवी ने कहा कि मेरे पति मजदूरी करने पुरदिलपुर साइकिल से जा रहे थे. जैसे ही ख़ज़ौता गांव पहुंचे थे एक बाइक पर दो किशोर जिसका उम्र 16 से 17 साल और एक 16 साल की किशोरी बैठी हुई थी. बाइक चला रहे किशोर के द्वारा अनियंत्रित रूप से चलाते हुए ठोकर मार दी गई.
साथ ही मेरे पति की हत्या करने के नियत से दुबारा उनके शरीर पर बाइक से चढ़ा रौंदा गया. जिसके बाद लोगों के द्वारा शोर मचाने पर बाइक और एक लड़की को पुल के समीप छोड़कर भाग गया।पुलिस से उचित करवाई करने का आग्रह की है. वही पुलिस आवेदन मिलते ही घटना की तहकीकात शुरू कर दी है।डेरनी थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने बताया कि बाइक को जब्त कर थाने लाई गई है।अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।