सिलेंडर से गैस लीकेज के कारण लगी आग से महिला व बच्चा समेत सात लोग झुलसे ; एक महिला की स्थिति गंभीर

सिलेंडर से गैस लीकेज के कारण लगी आग से महिला व बच्चा समेत सात लोग झुलसे ; एक महिला की स्थिति गंभीर

CHHAPRA DESK –    सारण जिला के नगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अफौर गांव में गैस सिलेंडर लीकेज करने से लगी आग में एक ही परिवार के महिला और बच्चे समेत कुल सात लोग झुलसकर घायल हो गये. जिन्हें आनन-फानन में नगरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. जिसमें एक महिला को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं अन्य का उपचार फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है. आग लगने से झुलसने वालों में विश्वरंजन राय की 36 वर्षीय पत्नी पूजा देवी, दस वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी, सुभाष राय एवं उनकी पत्नी 35 वर्षीय सीमा देवी, राजेश राय की पत्नी उमरावती देवी, संतोष राय की 13 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी एवं उर्मिला देवी शामिल है.

इसमें सीमा देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि लड़की की विदाई और संक्रांति को लेकर उनके घर पर मिठाई बनाई जा रही थी. सभी लोग चूल्हे के पास बैठे थे. अचानक गैस लीक हुई और देखते देखते ही आग की लपेट तेजी से फैल गई और आस पास मौजूद लोगों को अपने चपेट में ले लिया. जिसके बाद लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर उस पर काबू पा लिया. वहीं इस संबंध में नागरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि गैस सिलेंडर से लीकेज के कारण आग लगी है, जिसमें सभी लोग झुलसे हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ विदेश वीडियो व्यापार शिक्षा