CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संठा गांव स्थित गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. हालांकि उसे गोताखोरों की मदद से शीघ्र ही निकला गया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के संठा गांव निवासी स्वर्गीय ललन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार संठा गांव की एक महिला के दाह-संस्कार में वह युवक भी गया हुआ था. जहां दाह-संस्कार के बाद गंगा नदी मे स्नान करने के क्रम मे वह पैर फिसलने के कारण गहरे पानी मे चला गया.
जिस कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि शव को स्थानीय लोगों व गोताखोर के प्रयास से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी. जिसके बाद सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. मृतक रविन्द्र राजमिस्त्री का कार्य करता था. उसकी मृत्यु से परिवार के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है.रविन्द्र को चार पुत्र एवं दो पुत्री है जिसमे से केवल एक पुत्री का वह शादी कर सका था. उसकी मृत्यु पर स्थानीय मुखिया सह राजद नेता धर्मदेव राय, पुर्व मुखिया धनंजय सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, साहेब राय, सोनु कुमार आदि लोगों ने पहुंच परिवार जनों को सांत्वना दी है.