CHHAPRA DESK – सारण जिले के चांडाल चौक के एक बदमाश ने मुरब्बा का पैसा मांगने के बाद विक्रेता की इतनी पिटाई कर दी कि उपचार के दौरान उसकी पटना में मौत हो गई. घटना सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ चांडाल चौक का है. मृत व्यक्ति की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया, ताजपुर गांव निवासी स्वर्गीय मुनीलाल राम के 50 वर्षीय पुत्र शिवदास राम के रूप में की गई है. पटना के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत के बाद परिवार वाले रोते-पीटते उसके शव को लेकर छपरा पहुंचे, जहां मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां रात्रि में ही शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.

इस मामले में मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता भतुआ का मुरब्बा बेचते थे. वह बीते 8 नवंबर को मुरब्बा बेचने के लिए स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ चांडाल चौक गये थे, जहां एक व्यक्ति के द्वारा मुरब्बा लेकर खा गया और पैसा मांगने के बाद वह मारपीट करने लगा. जिसके बाद उसने लाठी-डंडे से उन्हें पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और फिर वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया. जहां पटना के एक निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा था. आज उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है.

![]()

