दहेज हत्या के आरोपी पर फायरिंग के आरोपी सीसीटीवी कैमरे में घर पर थे मौजूद ; आरोपित ने एसपी से लगाई गुहार

दहेज हत्या के आरोपी पर फायरिंग के आरोपी सीसीटीवी कैमरे में घर पर थे मौजूद ; आरोपित ने एसपी से लगाई गुहार

 

 

CHHAPRA DESK –  रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा निवासी दहेज हत्या के आरोपी मनोरंजन सिंह पर हुए फायरिंग के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है. फुटेज में हमले के समय मृतका स्नेहा उर्फ नेहा कुमारी के बड़े पापा और भाई को अपने घर में मौजूद पाया गया है, जबकि उन पर गोलीकांड में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. पुलिस को मिली इस नई जानकारी के बाद मामले की जांच की दिशा बदल सकती है. बता दें कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा निवासी एवं आमढ़ाढी पंचायत के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह की बेटी स्नेहा उर्फ नेहा कुमारी की 7 मार्च 2024 को ससुराल में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई कि चार्जर वायर से गला घोंटने से उसकी मृत्यु हुई थी.

Add

इस मामले में पति रमण सिंह, ससुर, सास और चाचा मनोरंजन सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. लेकिन पुलिस जांच के दौरान मनोरंजन सिंह का नाम आरोपियों की सूची से हटा दिया गया, जिसके खिलाफ मृतका के परिजनों ने अदालत में प्रोटेस्ट दाखिल किया. कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद मनोरंजन सिंह का नाम पुनः केस में जुड़ गया है. जिसके बाद कोर्ट के संज्ञान लेने के कुछ ही दिनों बाद 26 मार्च को मनोरंजन सिंह को गोली मारने की घटना हुई. इस मामले में मृतका के भाई, बड़े पापा और दो अन्य परिजनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया. पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया कि यह घटना पुराने विवाद का नतीजा हो सकती है.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

मृतका के पिता ओमप्रकाश सिंह ने इस मामले में एसपी को आवेदन देकर महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज सौंपा, जिसमें हमले के समय सभी नामजद आरोपित अपने घर पर मौजूद पाए गए. इससे इस बात की पुष्टि होती है कि वे गोलीकांड की घटना में शामिल नहीं थे. पुलिस इस फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है और अपराधियों की सही पहचान करने में जुटी है.

एसपी ने क्या कहा

इस मामले में एसपी ने कहा कि निर्दोष को कभी नहीं फंसाया जाएगा और दोषियों को कतई नहीं छोड़ा जाएगा. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस पूरे प्रकरण में दहेज हत्या के आरोपित और पीड़ित परिवार के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. मामले की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस लगातार सबूतों की जांच कर रही है, ताकि असली दोषी को सजा मिल सके और निर्दोष को न्याय.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़