CHHAPRA DESK – सारण जिला के मढ़ौरा थाना पुलिस ने बीते 9 सितंबर को थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर में दहेज की मांग को लेकर की गई एक महिला की हत्या मामले में दो प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार एक अभियुक्त मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव निवासी दिलीप तिवारी बताया गया है, जबकि दूसरी अभियुक्त एक महिला है. इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि मृतिका के पिता के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-506/24 धारा-80(2) / 238 (ए) / 3 (5) बी०एन०एस० एवं 3/4 दहेज अधि० दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुसंधान प्रारंभ किया. अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर 02 नामजद प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
विदित हो कि बीते 9 सितंबर को जिले के मढौरा थाना अंतर्गत मुबारकपुर वार्ड-7 निवासी विकास कुमार तिवारी की 22 वर्षीय पत्नी सोनाली कुमारी को उसके पति व ससुराल वालों के द्वारा मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले में मृत महिला के पिता के बयान पर उसके पति समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या के नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में राहुल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (परि०) सह-थानाध्यक्ष मढ़ौरा थाना, पु०अ०नि० नविता रानी एवं मढ़ौरा थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.