CHHAPRA DESK – सारण जिले में दहेज हत्याओं पर भी विराम नहीं लग पा रहा है. दहेज दानव किसी न किसी महिला की जिंदगी को निगल रहा है. लेकिन ताजा मामले में दहेज के लिए एक साथ दो हत्या हो गई. एक विवाहिता की तो दूसरी हत्या उसके गर्भ में पल रहे शिशु की हुई है. मामला सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां, गर्भवती झुलसी महिला की मौत चौथे दिन उपचार के दौरान पटना में हुई है. उसकी सांस टूटने के साथ हि उसके गर्भ में पल रहे शिशु की भी हत्या हो गई. जबकि इस घटना के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये. जिसके बाद परिवार वाले शव लेकर सीधे गड़खा थाना पहुंचे,
जहां स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे मायके वालों को सुपुर्द कर दिया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. मृत महिला जिले के गड़खा थाना अंतर्गत गड़खा गांव निवासी राजा प्रसाद की 25 वर्षीय पत्नी ममता देवी के रूप में की गई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृत महिला के भाई मढौरा थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार ने बताया कि उसकी बहन को ससुराल वालों के द्वारा बीते 25 मार्च को पेट्रोल चिड़कर आग लगा दिया गया था. जिसके बाद स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया था,
जहां उसका उपचार कराया जा रहा था. इसी क्रम में आज उसकी मौत हुई है. उसकी मौत की सूचना के बाद उसके ससुराल वाले घर बंद कर फरार हो चुके हैं. वही परिवार वालों ने बताया कि ममता करीब 4 महीने की गर्भवती थी. दहेज को लेकर सिर्फ ममता की ही नहीं उसके गर्भ में पल रहे शिशु की भी हत्या हुई है. वही इस मामले में गड़खा थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. समाचार प्रेषण तक उनके पास कोई फर्द बयान नहीं कराया गया है. फर्द बयान के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.