दहेज के लिए नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या ; तीन गिरफ्तार

दहेज के लिए नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या ; तीन गिरफ्तार

SIWAN DESK –सिवान के नगर थाना क्षेत्र के हनुमंत नगर लक्ष्मीपुर में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. हत्या का कारण दहेज व गाड़ी की डिमांड बताया जा रहा है. घटना के बाद सूचना मिलने पर मायके वाले पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. मृतका की पहचान सिवान जिला के हनुमंत नगर लक्ष्मीपुर निवासी अमित कुमार केसरी की पत्नी नेहा कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी नेहा कुमारी की शादी हनुमंत नगर लक्ष्मीपुर मोहल्ला में 7 दिसंबर 2023 को हुई थी.

Add

एक वर्ष तक सब सामान्य रहा, लेकिन एक वर्ष के बाद 4 लाख रुपए दहेज व गाड़ी की डिमांड लगातार की जाने लगी. मृतका के पति अमित कुमार उर्फ सोनू कुमार केसरी, उनके पिता महादेव प्रसाद केसरी, सास व अन्य लोगों पर हत्या का आरोप है. मृतका के मायके वालों ने बताया कि उनके घर चंपापुर थाना रामगढ़वा पूर्वी चंपारण में स्थित है. घटना की सूचना मृतका के ससुराल वालों ने दी. बताया गया कि सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तब वे लोग परिवार सहित पहुंचे और महिला के शव को घर पर ही देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां  शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. इस मामले में ससुराल के 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है व अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. मृतका का एक महीने पहले ही पुत्र हुआ था, उस बच्चे की भी मौत हो चुकी है. इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि एक महिला की मौत की सूचना मिली है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़