दहेज के लिए विवाहिता की फंदा लगाकर हत्या ; शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

दहेज के लिए विवाहिता की फंदा लगाकर हत्या ; शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस

 

CHHAPRA DESK –   सारण जिला में फिर एक विवाहिता छठ पर्व की तैयारी के दौरान दहेज हत्या की शिकार हो गई. दहेज लोलुप ससुराल वालों ने फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. मृत महिला सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत अमनौर हरनारायण निवासी शैलेश महतो की 28 वर्षीय पत्नी सविता देवी बताई गई है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उस महिला का शव घर के कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया है.

इस घटना की सूचना के बाद मृतका के मायके वाले रोते-पीटते उसके ससुराल पहुंचे और इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद अमनौर थाना अध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. मृत महिला के मायके वालों का आरोप है कि दहेज को लेकर उसकी मारपीट के बाद फंदा लगाकर हत्या की गई है.

 

वही इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के हरनारायण गांव में सविता देवी का शव उसके घर से ही फंदे से बरामद किया गया है. मायके वालों के आरोप के बाद प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है. शव को पोस्टमार्टम के लेकर छपरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. जांच के बाद ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा कि मामला क्या है. फिलहाल जांच जारी है. प्राथमिकी के बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़