दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या ; मामला दर्ज

दहेज के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या ; मामला दर्ज

GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिला के कटेया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोईसा भठवां गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इससंबंध में मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान कोईसा भठवां गांव निवासी अतुल यादव की 25 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में किया गया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता हैं कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के खलवा टोला गांव निवासी स्वर्गीय रामजीत यादव की पुत्री प्रियंका की शादी पिछले फरवरी माह में कोईसा भठवां गांव निवासी कमलेश यादव के पुत्र अतुल यादव के साथ हिन्दू रीति-रिवाज़ से धूम धाम से किया गया था.

Add

शादी के कुछ ही दिन बाद प्रियंका को ससुराल पक्ष की ओर से दहेज को लेकर प्रताड़ित किए जाने लगा. साथ ही उसके साथ मारपीट किया जाता था. प्रियंका ने कई बार इसकी शिकायत मायके वालो से की लेकिन बार-बार समझौता के बाद मामला शांत हो जाता. इसी बीच इसके साथ मारपीट कर हत्या कर दी गई. इस मामले में मृतका के भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी. मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित किया जाता था. आरोप है कि इसी प्रताड़ना के चलते ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और इसे सामान्य मौत दिखाने की कोशिश की.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़