
CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या किए जाने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव निवासी पाशपति सिंह की पत्नी गुड्डी देवी के रूप में हुई है. मृतका के पिता शंकर सिंह, जो तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया गांव के निवासी हैं, ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री गुड्डी की शादी पाशपति सिंह के साथ 12 वर्ष पूर्व की थी. शादी के महज एक माह बाद ही ससुराल पक्ष के लोग तीन लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी नहीं होने पर वे लगातार गुड्डी देवी को प्रताड़ित करते रहे. पीड़ित पिता के अनुसार, 18 नवंबर को पति, भैसुर और अन्य परिजनों ने मिलकर उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी.

घटना की सूचना मिलने पर उनका पुत्र और पत्नी जब उसके ससुराल पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें बंधक बना लिया और शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया तथा शव को गायब कर दिया. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़ित परिवार से जबरन सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाए और धमकी दी कि अगर थाने में शिकायत की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पीड़ित पिता ने इस संबंध में सारण एसपी एवं भेल्दी थानाध्यक्ष को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच और न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

![]()

