
CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत करहिया पश्चिम टोला गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की मारपीट का हत्या के बाद शव को फंदे से लटकाए जाने का मामला सामने आया है. इस सूचना के बाद मृतका के मायके वालों में कोहराम मच गया. वह लोग भागे-भागे बनियापुर थाना क्षेत्र पहुंचे जहां इस घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

मृत महिला की पहचान जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत करहिया पश्चिम टोला निवासी विकास कुमार की 25 वर्षीय पत्नी सरोज देवी बताई गई है. इस मामले में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद उसके ससुराल वाले फरार हो चुके हैं. घटना के संबंध में मृत महिला के पिता ने सदर स्थल में पोस्टमार्टम के दौरान बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले ही उसके द्वारा अपनी बेटी की शादी

बनियापुर थाना क्षेत्र निवासी विकास कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाज और दान दहेज के साथ की गई थी. शादी के बाद ससुराल वाले कुछ ना कुछ रुपए की मांग करते रहे. पिछले महीने भी उनके द्वारा ₹10000 की मदद की गई थी. वही दो दिन पहले ही फिर दहेज में रुपये की मांग को लेकर विवाद हुआ था. बीती देर रात्रि उन्हें सूचना मिली थी कि फिर घर में मारपीट हुआ है. जिसके बाद वे बेटी के ससुराल पहुंचे तो देखा कि वहां अफरातफरी मची है.

उनकी पुत्री दुपट्टे के सहारे लटकी हुई है. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं बनियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. इस मामले मृतक के ससुराल वालों का आरोप है कि दहेज के लिए मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को दुपट्टे के सहारे लटकाया गया है. वहीं पुलिस मामले में पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

![]()

