CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रौजा पोखरा मोहल्ला में दहेज में कार के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृत महिला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रौजा पोखरा बिनटोली मोहल्ला निवासी ओमप्रकाश महतो की 22 वर्षीय पत्नी अनिता कुमारी बताई गई है, जो कि आरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत घोंघुआ गांव निवासी हरिशंकर प्रसाद की पुत्री थी. उसका सॉन्ग घर के कमरे से बरामद किया गया है इस घटना की सूचना के बाद उसके मायके वाले आरा से छपरा पहुंचे, जहां उनकी सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस घटना के संबंध में मृत महिला के पिता एवं भाई ने बताया कि 2 वर्ष पहले उन लोगों ने दान-दहेज और एक अपाचे बाइक देकर अनीता की शादी छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रौजा पोखरा बिन टोली निवासी शिव लगन महतो के पुत्र ओमप्रकाश महतो के साथ धूमधाम से की थी. शादी के बाद उन लोगों के द्वारा और भी दहेज की मांग की जाने लगी थी. वही दहेज में कार की मांग को लेकर उन लोगों ने सोये अवस्था में ही उसकी गला घोट कर हत्या कर दी. जिसके बाद उन लोगों को सूचित किया गया कि अनीता की अचानक मौत हो गई है.
जब वे लोग छपरा पहुंचे तो परिवार वाले ठीक प्रकार से कुछ भी नहीं बतला रहे थे. इस घटना की सूचना जब उन लोगों के द्वारा नगर थाना को दी गई तो वे लोग घर छोड़कर भाग निकले. इस मामले में मृत महिला के पिता के बयान पर नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं प्राथमिक दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.