दहेज प्राताड़ना के बाद विवाहिता की हत्या ; परिवार वालों ने कहा अनेकों बार हुआ था समक्षौता

दहेज प्राताड़ना के बाद विवाहिता की हत्या ; परिवार वालों ने कहा अनेकों बार हुआ था समक्षौता

Add

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र से दहेज हत्या की एक खबर सामने आ रही है, जहां अनेकों बार समझौता के बाद भी ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता की हत्या की गई है. हालांकि प्रथम दृष्टया विवाहिता की मौत संदिग्ध मानी जा रही है, क्योंकि उसके शरीर पर कोई जख्म के निशान नहीं पाए गए हैं. लेकिन, मृत महिला के मायके वालों और गांव वालों का आरोप है कि ससुराल वालों के द्वारा लगातार दहेज में बाइक और सोने की चेन की डिमांड की जाती थी. जिसको लेकर स्प्लेंडर बाइक का पैसा भी उनको दिया गया था. दहेज को लेकर बार-बार झगड़ा के बाद उन लोगों के द्वारा अनेकों बार समझौता कराया गया था. वहीं एक मामला कोर्ट में भी चल रहा था.

आज उन्हें सूचना मिली है कि रजंती की मौत हो गई है. जिसके बाद परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. मृत महिला की पहचान जिले के परसा थाना अंतर्गत कुंवारी वीर गांव निवासी ओमप्रकाश राय की 28 वर्षीय पत्नी रजंती देवी के रूप में की गई है. जो कि सारण जिले के गौरा थाना क्षेत्र निवासी सर्वानंद राय की पुत्री थी. उसका शव घर के कमरे में से पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में अमेरिका के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज को लेकर ही राजनीति की हत्या ससुराल वालों के द्वारा की गई है. वहीं इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Loading

77
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़