CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थानान्तर्गत अपहर गांव स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बीते 3 जून को पिस्टल का भय दिखाकर बैंक कर्मी के साथ मार-पीट कर बैंक लूट की घटना मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक और अभियुक्त राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है. हालांकि इस कांड का उद्भेदन 72 घंटे के अंदर करते हुए पुलिस ने 05 अभियुक्तों का गिरफ्तार किया गया था. उस कांड के तकनीकी अनुसंधान में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त गड़खा थाना क्षेत्र के श्रीपाल बसंत निवासी राहुल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है जो कि फिलहाल भेल्दी थाना क्षेत्र के तरवार गांव में रहता था.
उसको लूट में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूछ-ताछ के क्रम में उक्त अभियुक्त द्वारा चोरी, लूट, डकैती एवं छिनतई जैसे घटना को कारित करने की संलिप्तता स्वीकार की गई है. उक्त अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. विदित हो कि बीते 3 जून को अमनौर थाना अंतर्गत अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक से दिनदहाड़े बेखौफ हथियार बंद अपराधियों ने करीब ₹10 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था. करीब दर्जनभर अपराधी हथियार से लैस होकर सेंट्रल बैंक पहुंचे थे और बैंक में घुसकर सभी को कवर करते हुए कैशियर के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
जिसकी प्लानिंग प्रीतम कुमार राय ने की थी. उस दौरान पुलिस ने अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव निवासी प्रीतम कुमार राय, मणिसिरिसिया गांव निवासी जानू कुमार साह, गड़खा थाना क्षेत्र के कुदरबग्घा गांव निवासी मनीष कुमार राय एवं रुस्तमपुर गांव निवासी पिंटू कुमार राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं पुलिस ने इस मामले में उस लूट कांड के पांचवें अभियुक्त राहुल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.