ड’कैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अ’पराधियों को दो पिस्टल एवं 17 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

ड’कैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अ’पराधियों को दो पिस्टल एवं 17 जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर मठिया नहर के समीप डकैती की योजना बना रहे आधार दर्जन अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल एवं 17 जिंदा कारतूस के साथ मोबाइल एवं अन्य सामान भी बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि जिले के भेल्दी थाना के समसपुर निवासी किशोर कुमार उर्फ विधायक की हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को दो देशी पिस्टल, बाइक, 17 जिंदा कारतूस, 3 लूटी गई बाइक,1 चाकू, 9 मोबाइल फोन बरामद किया है.

सभी अपराधी मकेर थाना क्षेत्र के चैनपुर मठिया नहर के समीप डकैती की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना पर मकेर थानाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी पुलिस बल के साथ छापेमारी कर 6 अपराधियों को दो देशी पिस्टल, बाइक, 17 जिंदा कारतूस, 3 लूटी गई बाइक,1 चाकू, 9 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अमनौर थाना के मदरौली निवासी राजेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, भेल्दी थाना के भेल्दी निवासी नरेश सिंह का 20 वर्षीय पुत्र गोलू उर्फ आदर्श कुमार, अमनौर थाना के ढोरलाही कैथल निवासी विजय मांझी का 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार,भेल्दी थाना क्षेत्र के ख़रीदहा निवासी बिनोद पाण्डेय का पुत्र राहुल पाण्डेय,

मकेर थाना क्षेत्र के दादनपुर निवासी रामु राय का पुत्र कंचन कुमार तथा परसा थाना क्षेत्र के कुआरी वीर निवासी जय प्रकाश राय का पुत्र मुकेश राय शामिल है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रोहित कुमार के पास से एक लोडेड पिस्टल पाच जिंदा कारतूस, गोलू कुमार के पाश से दो मोबाइल फोन, एक चाकू, छोटू कुमार के पास से एक जिंदा कारतूस, राहुल पाण्डेय के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस, कंचन कुमार के पास से काला रंग का पैशन प्रो बाइक तथा दो जिंदा कारतूस, मुकेश कुमार के पास से चोरी का एक बाइक व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

थानाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी द्वारा अपराधियों से गहन पूछ ताछ के दौरान रोहित कुमार ने गत 29 दिसम्बर को फुलवरिया नहर पर दो युवकों को गोली मार अपाची तथा मोबाइल लूट के घटना को अंजाम देने की बाते स्वीकार किया गया है. रोहित की निशनदेही पर पुलिस ने लूट के अपाची बाइक तथा एक मोबाइल को बरामद किया गया.

वही भेल्दी हत्या कांड के मामले में गिरफ्तार अपराधियों ने शंभु सिंह का पुत्र मनीष कुमार से जमीनी विवाद में सुपारी लेकर किशोर कुमार उर्फ विधायक की हत्या करने की स्वीकार किया है. एसपी ने बताया कि मढ़ौरा डीएसपी के नेतृत्व में घटना की उद्भेदन को लेकर मकेर, परसा तथा भेल्दी थानाध्यक्ष समेत पुलिस कर्मी का टीम गठित किया गया था. टीम द्वारा दोनों घटना का सफलता पूर्वक उद्भेदन किया. पुलिस अन्य बिंदुओ पर करवाई में जुटी है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़