CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी से कई लूट कांडों का उद्भेदन भी किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि बस्यिापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली की थाना क्षेत्र के नगडीहा स्थित बगीचा के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है.

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 06 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया. जिनके पास से 03 देसी कट्टा, 03 जिंदा कारतूस, 03 मोटरसाइकिल एवं 09 मोबाइल को जब्त किया गया. इस सबंध में बनियापुर थाना कांड सं0-23/24 दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़ाये अपराधियों के द्वारा बनियापुर थाना कांड संख्या-17/24 में 10 जनवरी को मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

उनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाईल को बरामद किया गया है. साथ ही दाउदपुर थाना कांड संख्या-12/24 में 12 जनवरी को मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाईल को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के

नगडीहा गांव निवासी सत्या कुमार, हंसराजपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार, जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी संदीप कुमार, नंदू राय, सोनू कुमार शर्मा एवं सुदीप कुमार शर्मा शामिल है. जिनके पास से देसी कट्टा-03, जिंदा कारतूस-03, मोटरसाइकिल-3 एवं 9 मोबाइल को बरामद किया गया. वहीं उक्त घटना में सलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार दो अपराधी संदीप एवं नंदू राय का आपराधिक इतिहास रहा है. जबकि अन्य अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

![]()

