CHHAPRA DESK –सारण जिले के मांझी थानान्तर्गत पुराना रेलवे स्टेशन स्थित बगीचा में छापेमारी पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे का खंती, एक टेंपो एवं मोबाइल बरामद किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मांझी थाना पुलिस ने टीम बनाकर पुराना रेलवे स्टेशन स्थित बगीचा में छापेमारी कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 04 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है.
जिनके पास से 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 लोहे का खंती, 01 टेम्पू एवं 02 मोबाइल को जब्त किया गया. इस संबंध में मांझी थाना कांड सं0-20/24 दर्ज किया गया है. पकड़ाये अपराधियों के द्वारा कई कांडो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. वहीं उक्त घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के मोना पोखरा निवासी विजेंद्र प्रसाद यादव, शिव महाल मोहल्ला निवासी रोहित कुमार बासफोड़,
करीमचक मोहल्ला निवासी जमसेद कुरैशी एवं मांझी थाना क्षेत्र के मांझी गोढ़ निवासी सुंदर डोम शामिल हैं. जिनके पास से 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 01 लोहे का खंती, 01 टेम्पू एवं 02 मोबाइल बरामद किया गया है. छापामारी टीम में पु०अ०नि० अखिलेश कुमार, प्र०पु०अ०नि० विपुल, प्र०पु०अ०नि० प्रिंस राज, मांझी थाना एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.