डकैती मामले में थानेदार को किया लाइन हाजिर ; पिंटू कुमार बने कोपा के नये थानाध्यक्ष

डकैती मामले में थानेदार को किया लाइन हाजिर ; पिंटू कुमार बने कोपा के नये थानाध्यक्ष

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडिला गांव में बीते 27 अक्टूबर को हुई डकैती की घटना एवं अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था संधारण एवं क्षेत्र निगरानी में विफलता तथा प्रशासनिक अक्षमता पाए जाने पर कोपा थाना अध्यक्ष को एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा लाइन हाजिर किया गया है. यहां बता दें कि सारण प्रक्षेत्र डीआईजी के अनुमोदन के आलोक में एसपी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. उनके द्वारा कोपा थाना अध्यक्ष पुoअoनिo लालबाबू प्रसाद को लाइन हाजिर किया गया है.

वहीं पुoअoनिo पिंटू कुमार को थानाध्यक्ष कोपा के पद पर पदास्थापित किया गया है. वहीं कोपा थाना अंतर्गत बसडिला गांव में हुई डकैती कांड मामले में सभी सामानो की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु राजकुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एकमा के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. साथ ही अमनौर थाना में थानाध्यक्ष पद रिक्त रहने के कारण पुoअoनिo कुंदन कुमार को थानाध्यक्ष अमनौर के पद पर पदस्थापित किया गया है.

बता दें कि बीते 27 अक्टूबर की देर रात्रि एक दर्जन से अधिक डकैतों के द्वारा कोपा थाना अंतर्गत बसडिला गांव निवासी भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मनोज पांडे के घर पर जमकर उत्पाद मचाया. डकैतों ने घर में रखे सभी अलमीरा को खंगाल और उसमें से लाखों रुपए मूल्य के गहने सहित नकद दो लाख रुपया लूट लिया गया था. उस दौरान आधा दर्जन डकैत घर के बाहर रेकी कर रहे थे. वहीं शेष घर में घुसकर लूटपाट कर रहे थे. डकैतों ने गहने, रुपए तथा कपड़े भी साथ लेते गए.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़