CHHAPRA DESK – सारण जिला के तरैया थानान्तर्गत तरैया-पानापुर नहर रोड के समीप डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि एक अपराधी भाग निकलने में सफल रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि तरैया थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तरैया थानान्तर्गत ग्राम- चैनपुर के पास तरैया-पानापुर नहर रोड पर कुछ अज्ञात अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं.
उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए छापामारी के क्रम में 04 अपराधियों को एक लोडेड देसी पिस्टल, चोरी का मोटरसाइकिल, चाकू व मोबाइल के साथ पकड़ लिया गया. जबकि 01 अपराधी भागने में सफल रहा. इस सम्बन्ध में तरेया थाना काण्ड संख्या- 99/24 दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. पकड़ाये अपराधियों द्वारा पूछताछ के क्रम में पैसे लूट की योजना बनाने की बात को स्वीकार किया गया है.
गिरफतार अपराधियों में तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी आदर्श कुमार, रितिक कुमार यादव, डुमरी गांव निवासी रोहित साह एवं पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर मोरिया गांव निवासी रंधीर कुमार उर्फ भुअरा शामिल हैं. गिरफ्तार आदर्श, रितिक और अन्य अपराधियों के खिलाफ जिले के अलग-अलग थाना में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस उनकी निशानदेही पर लूट के अन्य मामलों में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.