डकैती की योजना बना रहे अंतर जिला गिरोह के आधा दर्जन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार

डकैती की योजना बना रहे अंतर जिला गिरोह के आधा दर्जन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK- सारण जिले के एकमा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डकैती की योजना बना रहे अंतर जिला गिरोह के आधा दर्जन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि जिले के एकमा थानान्तर्गत परसागत हंसपर स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर के पास कुछ अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं. उक्त सूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 05 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया.

पकड़ाये अपराधियों के पास से 03 देसी कट्टा, 08 जिंदा कारतूस, 01 खोखा, 02 चाकू एवं 0 मोबाईल जप्त किया गया है. इस संबंध में एकमा थाना कांड संख्या-487 / 23 दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एकमा थाना क्षेत्र के हंसराजपुर गांव निवासी गोविंद उर्फ़ मूसा, चिंटू कुमार एवं जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर साईटोला निवासी मोहम्मद नेयाज तथा दो अन्य अपराधी सिवान जिले के हैं. जिनमें एक अपराधी सिवान जिले के हुसैनगंज थाना अंतर्गत महुअल बाजार निवासी मुकेश कुमार सोनी उर्फ बिहारी एवं सिवान जिला के एम एच नगर थाना क्षेत्र के मखनुपुर गांव निवासी पंकज कुमार शामिल है.

एसपी ने बताया कि एकमा बाजार में बीते 08 अक्टूबर को व्यवसायी राजेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें उन अपराधियों ने अपनी सलिचता स्वीकार की है. पका अपराधकर्मी के निशानदेही पर उक्त हत्या कांड में प्रयुक्त हथियार, दोनो मोटरसाइकिल, मूक से छिना गया झोला सहित अन्य कागजात को बरामद किया गया है.

Loading

66
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़