दलालों पर कार्रवाई ; सदर अस्पताल से मरीज को जबरन निजी क्लिनिक ले जाने के मामले में एंबुलेंस जब्त ; एंबुलेंस चालक व आशा कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

दलालों पर कार्रवाई ; सदर अस्पताल से मरीज को जबरन निजी क्लिनिक ले जाने के मामले में एंबुलेंस जब्त ; एंबुलेंस चालक व आशा कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

 

CHHAPRA DESK –  छपरा सदर अस्पताल में दलाली का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गरीब और असहाय मरीज आए दिन दलालों के चंगुल में फंसकर सरकारी इलाज छोड़ निजी क्लीनिकों में जाने को मजबूर हो रहे हैं. बीती देर शाम दलाली का एक बड़ा मामला उजागर हुआ, जब सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के नया किला नवलपुर निवासी रणजीत चौहान की पत्नी ममता देवी इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. उसी दौरान अस्पताल में सक्रिय दलालों ने 102 एंबुलेंस से आई मरीज को सरकारी डॉक्टर से बिना दिखाए निजी क्लीनिक ले जाने की कोशिश की. 102 एंबुलेंस से मरीज को उतार कर सीधे निजी एंबुलेंस में रखा जाने लगा. उसी बीच सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा मौके पर पहुंचे तो देखा कि दलालों द्वारा उक्त महिला मरीज़ को जबरन 102 एंबुलेंस से उतार कर एक प्राइवेट एंबुलेंस (नंबर BR04PA 1581) में बैठाने की कोशिश कर रहे हैं.

तब उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को दी. वही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि उस दौरान मरीज के परिजन भी निजी अस्पताल जाने को तैयार नहीं थे. जिसको लेकर इस मामले में उक्त महिला के पति रणजीत चौहान के बयान के आधार पर भगवान बाजार थाना में रसूलपुर थाना क्षेत्र की आशा कर्मी पुष्पा देवी एवं जब्त एंबुलेंस और उसके चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. प्राथमिकी में आरोप है कि आशा कर्मी और चालक मरीज को निजी क्लीनिक भेजने के लिए दलाली कर रहे थे और सरकारी एंबुलेंस से मरीज को जबरन निजी एंबुलेंस में लाद रहे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अस्पताल परिसर में दलालों की पहचान कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

Loading

467
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़