NAWADA DESK – बिहार के दरभंगा के बाद अब नवादा के मोहर्रम फार के दौरान मजार पर चादरपोशी करने जा रहे जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि नवादा पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वीडियो को पुष्टि की है. जिसमें बताया गया है कि वायरल वीडियो की जांच के बाद फिलिस्तीनी झंडे को बरामद कर त्वरित कार्रवाई में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

अब पुलिस जांच में जुटी है फिलीस्तीनी झंडा कहां से आया और किस मकसद से उसे लहराया गया. हालांकि उस जुलूस में कई अन्य देशों का भी झंडा लहराया गया. और तो और उस जुलूस का लाइसेंस भी नहीं लिया गया था. बता दें कि बीते दिन भी दरभंगा में मोहर्रम जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया था. जिसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी ही थी. तब तक नवादा में भी फिलिस्तीनी झंडा लहराये जाने से यह विषय गंभीर होता प्रतीत हो रहा है कि आखिर फिलिस्तीन एवं अन्य देशों का झंडा भारत में लहराये जाने का क्या औचित्य है.

दरभंगा के मामले में टीम गठित कर जांच की जा रही है. उस समय सोमवार को दरभंगा जिला मोहर्रम कमिटी के द्वारा मिट्टी लाने के लिए जुलूस निकाला गया था. उसी क्रम में क़िलाघाट स्थित जिला मोहर्रम कमिटी कार्यालय के सामने जुलूस में कुछ युवकों ने इस्लामिक झंडा के साथ फिलीस्तीन का झंडा लहराने लगे. जब मामले का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और मोहर्रम कमिटी के सदस्यों से पूछताछ कर रही है.

![]()

