CHHAPRA DESK – सारण जिले में एक रात में दो युवकों की हत्याओं से सनसनी फैल गई है. पहली घटना जहां जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सामने आई है. वहीं दूसरी घटना दिघवारा थाना क्षेत्र से सामने आई है जहां एक युवक को दर्जनों बार चाकू गोदने के बाद गला रेतकर उसको मौत के घाट उतारा गया है. गांव से जैसे ही उसका शव बरामद किया गया, गांव में सनसनी फैल गई. मृत युवक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के चकनूर गांव निवासी मुज्तबा का पुत्र जहांगीर अली के रूप में की गई. इस घटना की सूचना जैसे ही परिवार वालों को लगी, पूरे परिवार में रोना-पीटना लग गया. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है. वही पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
वहीं घटना के बाद एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के द्वारा मौके पर एफ एस एल टीम को भेजा गया है. वहीं पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं क्षेत्र में यह निर्मम हत्या चर्चा का विषय बना हुआ है. कयास लगाया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या की गई होगी. क्योंकि उसके शरीर के लगभग सभी हिस्सों पर चाकू से वार किए गए हैं. वहीं समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.