PATNA DESK – बिहार के राजधानी पटना में भी अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस एक गुत्थी को सुलझाती नहीं तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताज़ा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत पुस्तकालय लेन का है. जहां एक घर में अपराधियों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. प्राप्त जानकारी अनुसार घर में केवल बुजुर्ग दंपति थे. परिवार के अन्य सदस्य रिश्तेदार की शादी में गए हुए थे. दंपति के मुताबिक वो लोग सो रहे थे.
उस दौरान दरवाजे को खटखटाते हुए आवाज आई खोलो. तब बुजुर्ग दंपति ने समझा कि परिवार के लोग आ गए हैं. लेकिन जैसे ही दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गये. करीब 7 की संख्या में बदमाश घर के अंदर घुस गए. सभी ने नकाब पहन रखा था. घर के सामान को फेंकते हुए दो बैग में कीमती सामान भरकर साथ लेकर निकल गए. वहीं घटना कि सूचना मिलने के बाद सुबह में घर की छोटी बहू ज्योति सिंह पटना पहुंची. तो उन्होंने बताया कि घर के सारे सामान बिखरे पड़े थे और गोदरेज के दरवाजे को तोड़कर कैश और गहने को भी लूट लिया गया है.
उन्होंने बताया कि घर से करीब 35 हजार कैश और करीब 11 लाख की ज्वेलरी गायब है. घर में मौजूद बुजुर्ग वर्धमान सिंह ने बताया कि ‘हमलोग सोए हुए थे. देर रात करीब 2:30 बजे के करीब आवाज दिया गया कि खोलिए दरवाजा. हमलोगों को लगा कि हमारे लड़के आए हैं, या कोई परिचित ही है. दरवाजा खोलते ही अज्ञात लोग घर के अंदर घुस गए. जिसके बाद पूरे घर को खंगाल दिया गया।.वे जमीन का दस्तावेज ढूंढ रहे थे. घटना के बाद कदमकुआं थाने की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.