डायन का आरोप लगाकर महिला समेत परिवार के आधा दर्जन लोगों को लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट कर किया गंभीर

डायन का आरोप लगाकर महिला समेत परिवार के आधा दर्जन लोगों को लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट कर किया गंभीर

CHHAPRA DESK- सारण जिले की डोरीगंज थाना क्षेत्र में एक महिला को डायन बतला कर उसे और उसके परिवार के आधा दर्जन सदस्यों को लाठी-डंडे व धारदार हथियार से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. सभी जख्मी का उपचार फिलहाल अस्पताल में चल रहा है. जिसमें एक महिला की स्थिति नाजुक बतलाई जा रही है.

मामला जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरतपुर गांव का है, जहां डायन के आरोप में एक महिला तथा उसके पति, बेटा बेटी, पतोह के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है. इस संबंध मे सुरतपुर गांव निवासी महिला अनवा देवी ने स्थानीय थाना मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमे उनके द्वारा बताया गया है कि वह अपने दरवाजे पर गाय को खिला रही थी, तभी गांव के ही परमेश्वर उर्फ लगन महतो, रामपुकार महतो एवं मिशिर कुमार हथियार के साथ पहुंच मेरे साथ गाली गलौज करने लगे और आरोप लगाने लगे की तुने मेरे भाई को डायन कर दिया है. जिससे उसका हमेशा तबीयत हमेशा खराब रहता है.

इस बात का विरोध करने पर वे लोग मेरे उपर लोहे के रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिए. साथ ही बचाने आए मेरे पति एवं अन्य परिजन को भी लोहे के रॉड, तलवार, दाब से मारपीट कर जख्मी कर दिया. हम सभी गंभीर घायल अवस्था मे सदर अस्पताल गये, जहां हम सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा पीएमसीएच रेफर कर दिया गाया. वहां हमारी पतोहू जीवन मौत से जूझ रही है. इस संबंध मे डोरीगंज थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं यह घटना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Loading

74
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़