दीवार फांदकर घर में घुसे डकैतों ने फायरिंग कर लाखों रुपए लूट की घटना को दिया अंजाम

दीवार फांदकर घर में घुसे डकैतों ने फायरिंग कर लाखों रुपए लूट की घटना को दिया अंजाम

 

CHHAPRA DESK – सारण जिला के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत केवानी गांव में हथियारबंद डकैतों ने फायरिंग कर एक घर से नकद एवं आभूषण समेत लाखों रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. हथियार बंद डकैतों ने स्थानीय निवासी सुरेश मांझी के घर पर डाका डाला है. बताया जा रहा है कि उनके घर से एक लाख नकद एवं 21 थान आभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस घटना के संबंध में पीड़ित गृह स्वामी सुरेश मांझी ने बताया कि रात्रि करीब 12:30 बजे 8 की संख्या में नकाबपोश डकैत उनके घर पर बगल के गेट फांदकर घुसे और उसके बाद दुरमिस की सहायता से दूसरा गेट तोड़ दिए.

जैसे ही उनको इसकी भनक लगी वो चिल्लाए, इसी दौरान दो डकैतों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और फिर मुंह दबाकर कट्टा सर पर तान दिया, जिससे वह चुप हो गए. उन्होंने बताया कि उस दौरान बाहर खड़े डकैतों ने दो बार फायरिंग की, जिससे वह सहम गए. उस समय उनके घर में उनकी मां, पत्नी सहित मात्र तीन लोग ही थे और तीनों बुजुर्ग हैं. जिसके बाद डकैतों ने करीब 40 मिनट तक खूब लूटपाट किया. उनके पत्नी के गले से सोने की चेन छीन लिया और फिर मंगलसूत्र, जितिया और कान के आभूषण भी ले लिया. डकैतों के जाने के बाद उनके द्वारा गरखा थाना को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच-पड़ताल किया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Loading

79
Uncategorized