देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शॉप से 20 करोड़ की लू’ट का आरोपी बिहार से गिरफ्तार ; उत्तराखंड पुलिस ने 2 लाख का रखा था इनाम

देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शॉप से 20 करोड़ की लू’ट का आरोपी बिहार से गिरफ्तार ; उत्तराखंड पुलिस ने 2 लाख का रखा था इनाम

VAISHALI DESK – देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शॉप से 20 करोड़ की लूट का आरोपी बिहार के वैशाली से गिरफ्तार किया गया है. उत्तराखंड पुलिस द्वारा उसके उपर 2 लाख रुपए इनाम घोषित किया गया था. गिरफ्तारी के बाद बिहार पुलिस द्वारा इसकी सूचना देहरादून पुलिस को दे दी गई है. देहरादून पुलिस टीम आने के बाद आरोपी को अपने साथ ले जाएगी. बताया जाता है कि उत्तराखंड के देहरादून में 20 करोड़ रुपए के सोना लूट के आरोपी प्रिंस कुमार को बिदुपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गोवर्धन गांव से वैशाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने प्रिंस कुमार को तब गिरफ्तार किया जब वह जगह बदल-बदल कर छुप रहा था.

 

देहरादून में 20 करोड़ की लूट का मुख्य आरोपी है प्रिंस

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व देहरादून में रिलायंस ज्वेलरी शॉप से 20 करोड़ रुपए का सोना लूट गया था. इस मामले के तार बिहार के वैशाली से जुड़े थे. देहरादून की पुलिस तब वैशाली आई थी और यहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें मुख्य आरोपी प्रिंस का भाई भी शामिल था. वहीं कई दिनों तक देहरादून पुलिस के प्रयास के बावजूद प्रिंस पकड़ में नहीं आया था.

 

इस तरह हुई थी लूट

9 नवंबर 2023 को देहरादून के राजपुर रोड में अवस्थित रिलायंस ज्वेलरी शॉप में 20 करोड़ रुपए मूल्य के सोना लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों ने कर्मियों को रस्सी से बांधकर लूट की घटना की थी. इस मामले में दो की गिरफ्तारी की गई थी. वहीं वैशाली के रहने वाले प्रिंस कुमार और विक्रम कुमार की गिरफ्तारी के लिए दो-दो लाख का इनाम घोषित किया गया था. इसमें कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से विक्रम कुमार को पुलिस ने पकड़ा था और अब वैशाली पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रिंस को भी गिरफ्तार कर लिया है.

वैशाली एसपी ने क्या कहा

इस मामले में वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने बताया कि अभी टीम उनसे पूछताछ कर रही है. देहरादून पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. देहरादून से टीम आ रही है. इसमें उनके स्तर से भी कार्रवाई होगी. विस्तार से देहरादून पुलिस बता पायेगी हमको जो सूचना उपलब्ध कराई गई थी उसके आधार पर वैशाली पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया है. यहां पर पूर्व में चार कांड दर्ज थे लेकिन सभी में यह बेल पर है. यहां पर किसी कांड में यह वांछित नहीं है. फिलहाल जांच चल रही है.

Loading

54
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़