CHHAPRA DESK – सारण जिला के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनवलिया-घोरहट मुख्य पथ पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े उप मुखिया के भाई पर पिस्तौल तानकर उससे 1.25 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप व दो मोबाइल फोन लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से भाग निकले. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े घोरहट पंचायत के उप मुखिया राकेश चौधरी के भाई सीएसपी संचालक विकास कुमार चौधरी को हथियार का भय दिखाकर 1.25 लाख रुपये नकद, एक लैपटॉप व दो मोबाइल फोन लूट लिए और फरार हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट गांव निवासी ओमप्रकाश चौधरी के पुत्र उप मुखिया के भाई विकास कुमार चौधरी दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा पाण्डेय मार्केट में एक साल से पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं.
आज बुधवार को करीब 11 बजे वे अपने घर से बाइक से बरेजा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था. तभी बभनवलिया- घोरहट मार्ग पर टारी गांव के समीप राइस मिल के समीप एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसका पीछा किया और करीब पहुंचते हीं उनकी बाइक को पैर से मारकर गिरा दिया. सड़क पर गिरने के कारण सीएसपी संचालक जख्मी हो गए. किसी तरह उनके सम्भलते हीं अपराधियों ने हथियार दिखाकर उनके पास मौजूद बैग लूट लिया, जिसमें 1 लाख 25 हजार रुपये नकद, एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन थे. जिसके बाद सीएसपी संचालक के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए.
ततपश्चात घटना की सूचना परिजनों और दाउदपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते हीं विकास कुमार चौधरी के परिजन और कुछ देर बाद दाउदपुर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद राइस मिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक किया. उसके बाद लूट में संलिप्त अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी. घोरहट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा’ बरेजा के मुखिया राजेश पांडेय, जिला पार्षद प्रतिनिधि कमलेश यादव एवं विकास के भाई उप मुखिया राजेश चौधरी ने पुलिस ने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व लुट की राशि व सामान की बरामदगी की मांग की है.